होम » हिंदी » डाटा रिकवरी » हार्ड डिस्क से डेटा कैसे निकाले – जाने आसान तरीका

हार्ड डिस्क से डेटा कैसे निकाले – जाने आसान तरीका

author
Published By Deepmala Pandey
Anuraag Singh
Approved By Anuraag Singh
Published On December 6th, 2021
Reading Time 1 Minute Reading

हैलो दोस्तों, आपका स्वागत है इस ब्लॉग में हम आज आपको बताएँगे की हार्ड डिस्क से डेटा कैसे निकाले, क्या आप जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आये है, तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट में हार्ड ड्राइव से डाटा को कैसे रिकवर करे इस पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट में अंत का बने रहे।

यदि आपके पास एक हार्ड डिस्क है जो अब काम नहीं कर रहा है, और उस पर डेटा है जिसे आपको रिकवर करने की आवश्यकता है, आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे। हार्ड ड्राइव से डेटा को कैसे रिकवर करे, यह एक सामान्य विषय है।

आज के बढ़ते टेक्नोलॉजी में सभी यूजर ऑनलाइन काम करते है यूजर के लिए हार्ड डिस्क में स्टोर किया गया डाटा बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है लेकिन कभी कभी अचानक हार्ड डिस्क ख़राब या कर्रप्ट हो जाता है और हम समझ नहीं पाते है की ये सब कैसे हो गया उस हार्ड डिस्क में हमरा बहुत सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा होता है जो हम उससे खोना नहीं चाहते है और हम यही सोचते की कैसे हार्ड डिस्क से डाटा को कैसे वापस लाये।

नोट:- इस लिंक पर क्लिक करे और जाने रीसायकल बिन में से डिलीट फाइल्स रिकवरी कैसे करे

हार्ड डिस्क ख़राब या क्रस होने के बहुत से कारण हो सकते है

वायरस, मैलवेयर या कभी -कभी ऐसा भी होता है की हम कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से भी हार्ड ड्राइव बंद हो जाते है, इसलिए इस समस्या को ध्यान म रखते हुए हमें इस बात का भी ध्यान देना हो की कं प्यूटर या लैपटॉप में अच्छा एंटीवायरस इनस्टॉल करे।

कर्रप्ट या ख़राब हार्ड डिस्क से डेटा कैसे निकाले?

सिसटूल्स सॉफ्टवेयर का उपयोग करके हार्ड ड्राइव डाटा को रिकवर किया जा सकता है इस सॉफ्टवेयर किसी भी प्रकार की हार्ड डिस्क जैसे खराब हार्ड डिस्क, कर्रप्ट या डैमेज से डाटा को रिकवर कर सकते हैं, ये एक बहुत ही पॉपुलर और इजी सॉफ्टवेयर है जिससे आप हार्ड डिस्क से डाटा को बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते है वो भी और कोई डाटा खोये। इसका डेमो और पेड वर्शन दोनों है अगर आप पहले डेमो वर्शन को आज़माना चाहते है तो यूज़ कर सकते है हार्ड ड्राइव डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का डेमो वर्शन आपका रिकवर डाटा का प्रीव्यू करेगा।

लेकिन आप पेड वर्शन का उपयोग करते है, ये अनलिमिटेड डाटा जैसे ऑडियो वीडियो इमेज डॉक्यूमेंट,फोल्डर जैसे बहुत रिकवर करने के साथ -साथ आपको अपने डाटा को सेव करने का भी ऑप्शन देता है

सिसटूल्स हार्ड ड्राइव डाटा रिकवरी का यूज़ हार्ड डिस्क से डाटा को कैसे रिकवर करे?

बस आपको कुछ आसान से स्टेप को करना होगा

  1. सबसे पहले आपको सिसटूल्स हार्ड ड्राइव डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा। जैसे ही आप इसे इनस्टॉल कर लेंगे आपको सॉफ्टवेयर की इनिशियल स्क्रीन देखे देगी।Download Now Purchase Now
  2. फिर उसके बाद, आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे- स्कैन और फॉरमॉटेड स्कैन का आपको इन दोनों में किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। हार्ड ड्राइव से डाटा को कैसे रिकवर करे
  3. उसके बाद, जैसे स्कैनिंग प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा सॉफ्टवेयर आपको पूरा डाटा का प्रीव्यू करेगा हार्ड ड्राइव से डाटा को कैसे रिकवर
  4. अब लास्ट में, रिकवर हुए डाटा को आप अपने अनुसार कंप्यूटर या लैपटॉप किसी भी जगह सेव कर सकते है हार्ड ड्राइव से डाटा रिकवर

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट हार्ड डिस्क से डेटा कैसे निकाले? आपको अपने सभी सवालो को उत्तर मिल गया होगा, इसके साथ ही आपको हार्ड ड्राइव से डाटा की रिकवरी कैसे करे के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

Connect With Us

+9111-28084986