होम » हिंदी » डाटा रिकवरी » डिलीट फ़ाइल को रिकवर कैसे करें – जाने यहाँ सबसे आसान तरीका

डिलीट फ़ाइल को रिकवर कैसे करें – जाने यहाँ सबसे आसान तरीका

author
Published By Deepmala Pandey
Anuraag Singh
Approved By Anuraag Singh
Published On December 6th, 2021
Reading Time 1 Minute Reading

हम सभी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स (फोटो, वीडियो और फाइल्स) डाटा को कंप्यूटर हार्ड ड्राइव में स्टोर करके रखते हैं।लेकिन कभी कभी हमारी गलती से या या फिर हम खुद ही उस फाइल को डिलीट कर देते है और जब कभी हमें उस फाइल की फिर ज़रूरत होती है, तब हम उसे रीसायकल बिन में जाकर हम अपनी डिलीट फाइल को वहा से रिस्टोर कर लेते है लेकिन अगर रीसायकल बिन से भी फाइल डिलीट हो हो चुकी हो, परमानेंटली डिलीट फाइल्स को रिकवर करना बहुत मुश्किल होता है। तब हमारे लिए समस्या बन जाती की की कैसे डिलीट फाइल को रिकवर करे, तो आपको परेशान होने की ज़रूरत हम इस ब्लॉग में इसी समस्या का समाधान लेकर हम आये है।

कंप्यूटर से डिलीट फ़ाइल को रिकवर करने के लिए मैनुअल विधि

मेथड: 1: रिसाइकल बिन

अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर से चीजों को स्लेक्ट करके सीधा डिलीट कर देते हैं। ऐसे में डिलीट की हुई चीज रिसाइकल बिन में स्टोर हो जाती है। आप वहां से अपनी डिलीट किए गए डॉक्यूमेंट्स को वापस रिस्टोर कर सकते हैं।

मेथड: 2: बैकअप्स

अगर आपको बैकअप लेने की आदत है तो आपको डिलीट फाइल्स के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने बैकअप फोल्डर में जाकर देखें कि डिलीट फाइल्स को दोबारा प्राप्त किया जा सकता है।

मैन्युअल तरीके से आप अपनी डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते है, लेकिन इसमें आपका बहुत टाइम और समय दोनों बर्बाद हो जाता है और ज़रूरी नहीं की आपको आपने पूरा डेटा मिल ही जाये, इसलिए आप आटोमेटिक सॉफ्टवेयर का यूज़ कर कर सकते है।

हार्ड ड्राइव डेटा रिकवरी का उपयोग करके हटाए गए फ़ाइलों को कैसे पुनर्प्राप्त करें

SysTools Hard Drive Recovery Tool एक अच्छा समाधान है। हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करने के बाद सॉफ्टवेयर डेटा को पुनः प्राप्त करता है। बस कुछ चरणों का प्रदर्शन करें और इंटरनल और एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से खोई हुई फ़ाइलों को भी रिकवर करता है। आप हार्ड ड्राइव डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग आसानी से अपनी पर्मनेंट्ली डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते, वो भी बिना कोई डेटा खोये।

यह सॉफ्टवेयर दस्तावेज, फोटो, वीडियो और अन्य सभी प्रकार की फाइलों को नियंत्रित करने वाला है। आप किसी को भी विंडोज सिस्टम हार्ड ड्राइव से अपनी महत्वपूर्ण फोटो, वीडियो, म्यूजिक फाइल, डॉक्यूमेंट, डेटा फाइल और अन्य मल्टीमीडिया प्रकार की फाइलें रिकवर कर सकते हैं

नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

स्टेप 1 : सबसे पहले, आप आप अपने सिस्टम में हार्ड ड्राइव डेटा रिकवरी को डाउनलोड और इनस्टॉल करे

Download Now Purchase Now

स्टेप 2: अब, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कैन बटन क्लिक करे
इसके बाद, हार्ड डिस्क डेटा रिकवरी आपके डेटा को प्रीव्यू करेगा

स्टेप 3 : इसके बाद, हार्ड डिस्क डेटा रिकवरी आपके डेटा को प्रीव्यू करेगा


स्टेप 4 : फाइनली , अब आप अपने डिलीट डेटा फाइल को रिकवर करके उसे सेव कर सकते है

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग में जाना की कैसे आप अपनी डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते, इसमें आपको दोनों तरीके बताये गए है, मैन्युअल और आटोमेटिक सॉफ्टवेयर की सहयता से कंप्यूटर से डिलीट फाइल को कैसे वापस लाये, अब आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी सलूशन उसे कर सकते है, मेरे अनुसार, आप हार्ड ड्राइव डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का यूज़ सकते है ये बिना डेटा खोये आपकी पर्मनेंट्ली डिलीट फाइल को रिकवर कर देता है आगे आपकी मर्जी

Connect With Us

+9111-28084986